एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में 29 फरवरी को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में क्षेत्र के विभिन्न खदानों से सेवानिवृत्त 24 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि कामगारों के श्रम के बदौलत ही कंपनी आज प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत साथी हमेशा स्वस्थ और सुखी रहे। वे भगवान से कामना करते हैं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन ने कहा कि सेवानिवृति जीवन का हिस्सा है, जो सभी के जीवन में एक बार आता है।
इस दौरान उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को उनके बेहतर स्वास्थ्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि आप तमाम सेवानिवृत्त कर्मियों को जो महीना मिलता था उसके बदले अगले माह से केवल पेंशन की राशि मिलेगी। इसलिए खर्च की राशि सोच समझकर करें।
समारोह का संचालन महाप्रबंधक कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक ने की। सेवानिवृत्त कर्मियों में सुकर गोप, राकेश्वर यादव, भिखारी यादव, प्रकाश महतो, नारायण साव, गणेश रविदास, नारायण महतो, कुर्बान अंसारी, धनी राम, बंधन गंझु, रवि कुमार, कुलेश्वर रजक, सोहन बाउरी, कालीपद बाउरी, दामरू नायक, गुर्जर तुरी, दिलेश्वर भुईया, लालमोहन महतो, भुनेश्वर गोप, शिव शंकर महतो, गिरधारी महतो, कैलाश महतो, असगर अली शामिल हैं। मौके पर उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधियों ने कामगारों के सेवानिवृत्ति के बाद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
111 total views, 1 views today