एशियन स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में भाग लेंगे विभिन्न कैटेगरी के 24 खिलाड़ी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। अगले माह 8 से 12 फरवरी तक देश की राजधानी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले एशियन स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप में बिहार के 24 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिनमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, पटना, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा व सीतामढ़ी जिलों से विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ी भाग लेंगे।

बिहार स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम के अनुसार, सब जूनियर कैटेगरी में सावी सिंह, प्रीतम सिंह व सूर्यांश देव मेहता, कैडेट कैटेगरी में अनन्या श्रीवास्तव, सृष्टि भारद्वाज, अदिति सिंह, कश्यप कौशिक, अली हसन, श्रेयश जायसवाल व् अद्वितीय अंश्र, जूनियर कैटेगरी में शीजा अफरोज, करुणा कुमारी व साहिल सिंह, यूथ कैटेगरी में सिद्धार्थ वर्मा, सीनियर कैटेगरी में उपासना आनंद, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, रुबीना कुमारी, नासिर फिरोज, रोहित कुमार प्रजापति, काशिफ हुसैन, आदित्य राज, हर्ष रंजन व हिमांशु राज को शामिल किया गया है।

 26 total views,  26 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *