प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में 18 मई को अखंड हरी कीर्तन की शुरुआत की गयी। उक्त हरी कीर्तन 24 पहर चलेगा।
जानकारी के अनुसार खैराचातर के सार्वजनिक हरी मंदिर में अखंड हरिकीर्तन का शुरुआत किया गया। हरी कीर्तन में कुल चार दल शामिल है, जिनके द्वारा हमेशा कीर्तन के माध्यम से भगवान को प्रसन्न करने के लिए कीर्तन प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस मौके पर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो शामिल होकर रंग हरी कीर्तन का आनंद उठाए। हरी कीर्तन में आस पास के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी भी मौजूद थे।
34 total views, 34 views today