एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणी स्थित जोडी़या शिव मंदिर में रामनवमी पर्व के अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड हरीकीर्तन को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, बच्चें सामिल हुए।
जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में सभी महिलाएं कल्याणी स्थित दामोदर नदी तट से कलश में जल भरकर पैदल यात्रा कर मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जय श्रीराम तथा बजरंगबली के भजन-कीर्तन व जयकारे के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालु खुब थिरके।
यहां प्रदीप कुमार मिश्रा एवं रवि कुमार तिवारी ने यजमान जितेंद्र दुबे को पूरे विधि-विधान से पूजन कार्य संपन्न कराया। जिसके बाद अखंड हरीकीर्तन प्रारंभ किया गया। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि यहां वर्ष 1995 से रामनवमी के अवसर अखंड हरीकीर्तन और कलश यात्रा निकाली जा रही है।
मौके पर कमिटी के सदस्य राकेश कुमार उर्फ (छोटू सिंह), गोपाल सिंह, संपत सिंह, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विकास सिंह, भरत सिंह, उदय सिंह, अंशु कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, उपेन्द्र नाथ सिंह, सुमित सिंह, जितेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
33 total views, 33 views today