प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव में अखंड बंगला संकीर्तन हरिबोल का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सार्वजनिक धर्मस्थल मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरि मंदिर में 11 अप्रैल को दिन 9.15 बजे से 24 घंटे का अखंड बंगला संकीर्तन हरिबोल का आयोजन किया गया। यहां जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के गायछंदा से पधारे छह सदस्यीय वैरागी (वैष्टम दल) बंगला संकीर्तन में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व अश्वनी दास वैष्णव कर रहे थे। इनके साथ सुजीत दास वैष्णव, गदाधर वैष्णव, पंकज दास वैष्णव, सौरव दास वैष्णव सहित कई बच्चे भी शामिल हैं।
आज सुबह संकीर्तन प्रारंभ के दौरान मंदिर के पुजारी प्रफुल्य चटर्जी, संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी आदि ने पूजा का विधान पूरी की।ग्राम की ओर से बलभद्र नायक, इंद्रमोहन नायक, महावीर पॉल, संतोष नायक, गोपाल दत्त, महानंद साव, कृष्णा मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, गौरीनाथ डे, मंटू यादव, प्रकाश मिश्रा आदि संकीर्तन में भाग लिए। रात्रि में संकीर्तन हरिबोल सुनने के लिए ग्रामीण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। हरिबोल बंगला संकीर्तन का समापन 12 अप्रैल को वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर निर्धारित समय 9.15 बजे होना निश्चित है।
100 total views, 100 views today