रहिवासियों ने गाया फाग और खेली फूलों की होली
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के बभनटोली स्थित भगवती स्थान प्रांगण में चल रहे 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन फाल्गुन माह के प्रथम दिन 13 फरवरी को संपन्न हो गया। इस दौरान गायक मंडली ने भक्ति और वीरता के रंग में सराबोर फाग गीतों के गायन से भक्ति और मस्ती की सरिता प्रवाहित कर दी। एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर फूलों की होली खेली गयी। ढोल वादकों, झाल-कड़ताल वादकों एवं गायकों ने अपनी कला का खूब प्रदर्शन किया और वाहवाही बटोरी।
जानकारी के अनुसार मां भगवती पूजा समिति सबलपुर बभनटोली द्वारा आयोजित इस वार्षिक समारोह में अष्टयाम संकीर्तन आरम्भ होने से पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पूजा के बाद संकीर्तन आरम्भ किया गया, जिसका समापन आरती पूजन के बाद हुआ। इस मौके पर होली फाग गायन का आयोजन हुआ। जिसमें एक से बढ़कर एक फाग प्रस्तुत किए गए।
यहां गायक मंडली में कुम्हारटोली की टीम ने बढ़ चढकर अपनी भागीदारी निभायी। जगदंबा खेले फाग हो, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले, बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में रंग लूटे रंग लूटे महादेव, सोनपुर में रंग लूटे। बाबा भोला के दरबार होलिया धूम मचे, शिव बाबा होखू न दयाल हो, बरिस दिनन के दिन हऊ रे फगुआ, बाबू कुंवर सिंह तेग़वा बहादुर, बंगला पर उड़ेला अबीर हो एवं रामा खेले होली लक्ष्मण खेले होली लंका गढ़ में रावण खेले होली” आदि फाग गीतों से सारा वातावरण गूंज उठा। साथ हीं रहिवासियों द्वारा फूलों से खूब होली खेली गयी।
इस अवसर पर ढोलक वादन सेवानिवृत चौकीदार धर्मनाथ पासवान, सेवानिवृत रेलकर्मी देवकुमार बैठा, कुंभकार शत्रुघ्न पंडित कर रहे थे, जबकि फाग गायन व्यास मुकेश पंडित कर रहे थे। होली गायन में तिलक पंडित, पारस पंडित, नगीना पासवान, विजय पंडित, वीरेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, संजय शर्मा, सेवानिवृत डाक बाबू शंभूनाथ शर्मा, रंगकर्मी प्रभुनाथ शर्मा, विष्णुकांत शर्मा टुनटुन आदि की बढ़चढ़ कर सहभागिता रही।
364 total views, 35 views today