प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर (Bagodar) विधानसभा क्षेत्र में किसान, मजदूरों की आवाज बुलंद कर अपने बहुमूल्य जीवन का बलिदान करने वाले तथा बगोदर विधान सभा से चुनाव लड़ चुके पूर्व मुखिया शहीद मथुरा प्रसाद मंडल (Mathura prasad mandal) सहित दस लोगों की 23वीं शहादत दिवस उनके पैतृक गांव अटका स्थित पड़ाव मैदान में 7 जुलाई को मनाया जायेगा।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, गौतम सागर राणा उपस्थित होगे। यह जानकारी मथुरा प्रसाद के पुत्र प्रदीप मंडल उर्फ दिपु मंडल ने दिया। बताते चले कि 7 जुलाई 1998 को मथुरा प्रसाद मंडल सहित 10 लोगों की आतंकवादी संगठन के द्वारा एक पंचायत मे हत्या कर दिया गया था।
उक्त जघन्य घटना को लेकर बिहार की तत्कालीन मुख्यमंत्री रावड़ी देवी और लालू यादव घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री ने घटना में शहीद हुए सभी मृतक के परिवार को एक एक इंदिरा आवास और एक एक परिवार के सदस्य को नौकरी के साथ एक एक लाख नगद देने की घोषणा की थी। नगद और इंदिरा आवास तो मिल गया पर आज तक नौकरी नही मिल पाया।
यह मामला पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा झारखंड विधानसभा में उठाया गया, पर इस मामले को बिहार का मामला बता कर टाल दिया गया।कार्यक्रम में बगोदर विधानसभा के भाजपा संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव समेत कई लोग उपस्थित होंगे।
499 total views, 1 views today