मजदूर नेता मालिक बाबू की मनायी गयी 23वीं पुण्यतिथि

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के मजदूरों तथा आम जनों के बीच मालिक बाबू के नाम से प्रसिद्ध प्रख्यात मजदूर नेता स्व. रामाधार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि उनके कुरपनियां स्थित आवास पर 9 फरवरी को मनाई गई।

मौके पर उपस्थित जेबीसीसीआई सदस्य सह एटक नेता लखन लाल महतो ने दिवंगत मालिक बाबू को एक महान मजदूर नेता कहा। आरसीएमयू सीसीएल रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने मालिक बाबू के साथ किए गए काम व उनके जीवन पद्धति से जुड़े कई वाकए को याद किया।

वहीं एटक के वरीय नेता सुजीत घोष ने स्व. सिंह के साथ किए गए कार्यों को अद्भुत बताया। आरसीएमयू सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में उन्हें बेरमो के मजदूरों व आम जनों का अभिभावक बताया। इस कड़ी में भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथ राम, श्रमिक नेता उत्तम सिंह, सुरज महतो, कौशल सिंह, भामसं के विनय पाठक, भाकपा माले के विकास सिंह, बालगोबिंद मंडल, आसीएमएस के कुट्टू सिंह सहित कई गणमान्य जनों ने मालिक बाबू द्वारा किए गये योगदानों को याद किया।

मौके पर कामोद प्रसाद, श्रवण कुमार सिंह, सुनील सिंह, दुधनाथ सिंह, अजय सिंह सहित कई गणमान्य व नेता, सीसीएल अधिकारी व मालिक बाबू के परिवार से जुड़े सैकड़ों रहिवासी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मालिक बाबू के पुत्र रामचंद्र सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया। यहां पहुंचे सैकड़ों आम व् खास ने मालिक बाबू के चित्र पर पुष्पार्पण किया।

यहां नयन कुमार म्युजिकल ग्रुप ने भजन गायन किया। साथ हीं समाजसेवी व् मजदूर नेता स्व. गिरिजा शंकर पांडेय की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। संचालन मोहम्मद खुर्शीद आलम ने किया। आगन्तुकों का स्वागत मालिक बाबू के पौत्र, जनता मजदूर संघ के वरीय नेता सह जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आनंद सिंह व परिवार के सदस्यों ने किया।

स्वर्गीय रामाधार सिंह का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत- रविंद्र

जगत प्रहरी के फुसरो प्रतिनिधि के अनुसार 9 फरवरी को बेरमो के मजदूर नेता रामाघार सिंह उर्फ मालिक बाबू के नाम से विख्यात स्वर्गीय रामाधार सिंह की 23वीं पुण्यतिथि भाजपा नेता रामचन्द्र सिंह के कुरपनिया स्थित आवास में मनाई गई। इस अवसर पर श्रमिक संगठन से जुड़े नेता एवं जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, स्थानीय रहिवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अघ्यक्षता स्वर्गीय सिंह के पुत्र रामचंद्र सिंह ने किया। स्वागत संबोधन स्वर्गीय सिंह के पौत्र जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव टीनू सिंह ने किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मलिक बाबू मजदूरों सहित जन समस्याओं का निदान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामाधार सिंह का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। बीएमएस नेता रवींद्र मिश्रा, जिप सदस्य नीतू सिंह, मजदूर नेता अफताब आलम खान आदि ने स्वर्गीय सिंह की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर गायक कौशल अलबेला का भजन प्रस्तुत किया गया।

मौके पर एकेकेओसीपी के मैनेजर सुमेधा नंदन, संतोष कुमार, राहुल कुमार, धीरज पांडेय, सत्यदेव सिंह, शिव प्रकाश पांडेय, सुधीर किशन उर्फ भोला भाई, आनंद सिंह, मनोज पासवान, शेखर सिंह, विनोद शर्मा, बेरमो पूर्वी पंचायत के मुखिया पति दिनेश पांडेय सहित काफी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

 34 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *