एक महिला सहित चार कछुआ तस्करों को किया गया गिरफ्तार
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। राजस्व खुफिया निदेशालय पटना को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर बीते 13 सितम्बर को सारण जिला के हद में सोनपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से इंडियन साफ्ट सेल/फ्लैप सेल टर्टल (सुंदरी) कछुआ की अवैध तस्करी का उद्भेदन किया गया।
इस मामले में एक महिला सहित चार कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुल 236 पीस कछुआ को जप्त किया गया है। जप्त कछुआ को वन क्षेत्र पदाधिकारी दिघवारा के सुपुर्द किया गया। इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी दिघवारा द्वारा वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 का उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार चारो तस्करों पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले के उद्भेदन तथा तस्करी के सामानों की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी में राजस्व खुफिया निदेशालय पटना, वन प्रमंडल पदाधिकारी वैशाली वन प्रमंडल हाजीपुर के गठित दल के साथ वन क्षेत्र पदाधिकारी दिघवारा एवं सोनपुर उप परिसर के वन रक्षी, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सोनपुर रेलवे जंक्शन की संयुक्त गठित दल की भागीदारी रही।
गिरफ्तार तस्करों में राकेश कुमार (21 वर्ष) पिता जेली पथरकट, सोनु कुमार (21 वर्ष) पिता बाबू पथरकट, सोनु कुमार (21 वर्ष) पिता छेदी पथरकट तथा कंचन पथरकट (21 वर्ष) पति ठठुआ पथरकट शामिल है।
130 total views, 1 views today