एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सरहचिया पंचायत के झिरकी में 22 दिसंबर को कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 230 लोगों को टीका लगाया गया।
अंबेडकर क्लब कमेटी (Ambedkar club committee) के द्वारा झिरकी स्थित क्लब परिसर में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 230 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने देते हुए बताया कि आयोजित शिविर में 10 लोगों को पहला डोज का टीका तथा 220 लोगों को दूसरा डोज का टीका लगाया गया।
टीकाकरण शिविर में एएनएम लिली लुगुन, अलमा खलखो ने उपस्थित रहिवासियों को टीका लगाया। शिविर में डाटा एंट्री ऑपरेटर विपुल कुमार, मयंक रंजन तथा महेश प्रजापति द्वारा टीकाकरण संबंधित डांटा संग्रह किया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अमरजीत कुमार के अलावा क्लब के सदस्य दानेश्वर कुमार, प्रदीप कुमार, मिथिलेश रविदास, शंकर रविदास तथा दीपक रविदास ने प्रचार प्रसार एवं लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
261 total views, 1 views today