गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। नामांकन के अंतिम दिन 3 मई को हाजीपुर(सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव में कुल 23 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिनमे एनडीए के चिराग पासवान और महागठबंधन से शिवचंद्र राम प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर सीट पर होनेवाले चुनाव में इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मधुसुधन पासवान, धर्मेंद्र कुमार ने जनतंत्र आवाज पार्टी, सुरेंद्र कुमार पासवान निर्दलीय, युवा बिहार सेना के राज कुमार पासवान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राजेश कुमार रौशन, जनशक्ति जनता दल के बालेंद्र दास, शशि कुमार (बहुजन समाज पार्टी), आदि।
राम लगन पासवान (साथी और आपका फैसला पार्टी), कृष्ण मोहन पासवान (राष्ट्रीय अपना दल), बालेंद्र दास (जनशक्ति जनता दल), कुंदन कुमार (निर्दलीय), प्रह्लाद पासवान (निर्दलीय), मेघनाथ पासवान (निर्दलीय), हरि भजन पासवान (निर्दलीय), राम प्रवेश पासवान (निर्दलीय), शैलेंद्र कुमार (निर्दलीय), हरिवंश पासवान (निर्दलीय), अशोक पासवान (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), अशोक कुमार (समता पार्टी), कविता कुमारी (निर्दलीय) तथा रंधीर कुमार पासवान निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
इनमे से अधिकांश प्रत्याशी पासवान समाज से है, जो चिराग पासवान का नुकसान करेंगे। बताया जाता हैं कि 3 मई को नामांकन दाखिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशी हरिभजन पासवान ने चिराग पासवान को उनका समर्थन करने को कहा अन्यथा चिराग पासवान की जमानत जप्त हो जायेगी।
आज दिन भर समाहरणालय परिसर और कचहरी परिसर में इस बात की चर्चा होती रही कि उनके विरोधी ने चिराग पासवान के स्वजातियो का वोट कटवाने के लिए पासवान उम्मीदवार को खोज खोज कर चुनाव मैदान में उतारा है, ताकि इस बार उन्हें हराया जा सके। देखना है चिराग अपने स्वजातीय कितने प्रत्याशी को मैनेज करते हैं, नहीं तो चुनाव में नुकसान की संभावना है।
240 total views, 1 views today