प्रहरी संवाददाता/मुंबई। उर्दू पत्रकारिता के 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (Limca Book Of Record) में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी पत्रकारिता कोश के 22वें संस्करण का विमोचन हज हाऊस में संपन्न हुआ।
पत्रकार विकास फाउंडेशन (Journalist Development Foundation) की ओर से आयोजित विशेष समारोह में सांसद व पश्चिम बंगाल उर्दू साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष नदीमुल हक ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
गौरतलब है कि पिछले 22 वर्षों से लगातार प्रकाशित होने वाली
भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी पत्रकारिता कोश को वर्ष 2013 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया।
अब गिनीज़ की तैयारी है। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल उर्दू साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष नदीमुल हक के आलावा रोजनामा हिंदुस्तान के संपादक सरफराज आरजू, विधायक अबू आसिम आजमी, आदि।
वरिष्ठ पत्रकार हसन कमाल, दै. एशिया एक्सप्रेस के मुख्य संपादक शारेक नक्शबंदी, लेखिका एजाज फातिमा पाटणकर, पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम, सहायक संपादक राजेश विक्रांत, पत्रकार विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष यूसुफ राणा आदि मौजूद थे।
232 total views, 1 views today