प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्देश एवं प्राथमिक स्वास्थ्य-केंद्र अंगवाली की स्वास्थ्य टीम द्वारा 6 मार्च को स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 बच्चों को टीका लगाया गया।
जानकारी के अनुसार प्रखंड (Block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के गाभरमोचरो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल टिकाकरण शिविर आयोजित किया गया। जहां पांच साल तक के 22 बच्चों को आठ प्रकार का टीका लगाए गये। शिविर में गाभरमोचरो के अलावे मधुपुर, जमुनियांटांड, सलगाकोचा, कसरायबेड़ा आदि कई मुहल्लों की महिलाएं अपने बच्चों को यहां टिकाकरण के लिए लाया गया था। केंद्र में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शिला कुमारी, सहिया किरण देवी, सेविका सुकरमनी आदि सक्रिय रहीं। शिविर में लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का प्रयास किया गया।
303 total views, 1 views today