दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 2 और 3 चरण की घोषणा
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। सहायक कानूनी सलाहकार, संपत्ति प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी, सहायक वास्तुकार, सिविल इंजीनियरिंग सहायक, सर्वेयर, ट्रेसर और शॉर्टहैंड राइटर की श्रेणियों में सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन 9 और 10 जून को होगा।
वहीं सहायक, वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक की श्रेणियों में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 14 से 17 जून तक किया जायेगा। म्हाडा के सचिव प्रिंस सागर ने अभ्यर्थियों से मुंबई (Mumbai) में ही रहने कि अपील की है।
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने सरल सेवा भारती-2021 के तहत आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए वेबसाइट (Website) पर श्रेणी के अनुसार सूची प्रकाशित किया है।
द्वितीय चरण के लिए सहायक विधि सलाहकार, संपत्ति प्रबंधक/प्रशासनिक अधिकारी, सहायक वास्तुकार, सिविल इंजीनियरिंग सहायक, सर्वेयर, ट्रेसर और शॉर्टहैंड राइटर की श्रेणी में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 09 जून और 10 जून, 2022 को किया जाएगा।
साथ ही दस्तावेज सत्यापन के तीसरे चरण के तहत सहायक, वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक की श्रेणियों में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 14 जून से 17 जून, 2022 तक म्हाडा मुख्यालय, बांद्रा पूर्व में किया जाएगा।
सीधी सेवा भर्ती में सफल उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए श्रेणी के अनुसार कार्यक्रम की घोषणा म्हाडा की वेबसाइट https://mhada.gov.in पर की गई है और प्रशासन (Administration) ने सफल उम्मीदवारों से वेबसाइट पर जाने की अपील की है।
163 total views, 1 views today