मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में आशिर्वाद क्लिनिक द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में करीब 200 से अधिक विभिन्न रोगियों की जांच की गई, और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। चेंबूर के सेल कॉलोनी के राजा मिलन सोसायटी में आयोजित इस शिविर में ठक्कर बाप्पा कॉलोनी व आस पास की झोपड़पट्टियों के मरीजों को भी चिकित्स्कों ने देखा। बता दें कि 6 विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने इस शिविर में रोगियों की जांच की दवाइयां बांटी गई और सलाह भी दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आशिर्वाद क्लिनिक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर व साधारण लोगों के समय -समय पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन अलग -अलग क्षेत्रों में किया जाता है। आशिर्वाद क्लिनिक की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. उमा तोषावरा हैं, उन्हीं के नेत्रित्व में चेंबूर के सेल कॉलोनी, ठक्कर बाप्पा कॉलोनी और आस पास के जरूरतमंदों के लिए मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया था।
इस शिविर में अनुभवी चिकित्स्कों में डॉ. अमर तोषावरा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. सन्नी अग्रवाल (लेप्रोस्कोपी सर्जन), डॉ. नीरज झा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. संगीता दस (डेंटिस्ट), डॉ. राघव (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. रमेश गुप्ता (फ्री लैब टेस्ट), अतुल तोषावरा (फार्मासिस्ट) और डॉक्टर्स की टीम ने करीब 200 से अधिक विभिन्न रोगियों की जांच की और दवाइयां भी मुफ्त में ही दी।
आशिर्वाद क्लिनिक की अध्यक्ष डॉ. उमा तोषावरा खुद जनरल फिजिशियन और सर्जन हैं। उन्होंने बताया की सेल कॉलोनी परिसर के बुद्ध विहार के राजा मिलन सोसायटी में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तबके के साथ -साथ सामान्य नागरिकों की सेवा करना है।
वहीं डॉ. अमर तोषावरा अप्पोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) के अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा इस तरह के शिविरों से हमें शांति मिलती है साथ ही हमें हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने का अवसर मिलता है। जो कि मानवता के लिए बेहद जरूरी है।
219 total views, 1 views today