प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से 16 जुलाई को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित कोविड-19 वैक्सिनेशन कैंप में 200 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
बता दें कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सीएचसी (CHC) को छोड़ अंगवाली उत्तरी एवं तेनुघाट में वैक्सिनेशन शिविर लगाए गए थे। अंगवाली में 18+ उम्र के 99 लोगों को प्रथम डोज,45+उम्र के प्रथम डोज 20 को, दूसरा डोज 46 को, 60+उम्र के 7 लोगों को प्रथम डोज,28 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। यानि कुल 200 लोगों का वैक्सिनेशन सफलता पूर्वक किया गया।
जानकारी के अनुसार अंगवाली सेंटर पर व्यवस्था को सुदृढ़ नहीं किए जाने से कुछ महिलाएं बीच में हो हल्ला किया। जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया। वैक्सिनेशन टीम में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सीएचओ शीला कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर गणेश कुमार महतो, सहिया उषा देवी, सुमित्रा देवी, पंचायत के रियाज अहमद, सुरेश रविदास, गौतम कुमार शामिल थे।
मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अल्वेल केरकेट्टा, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, मुखिया प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार आदि ने शिविर का जायजा लिया।
211 total views, 1 views today