प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के निर्देश एवं बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने 20 जुलाई को आरमो के लुकुबाद जंगल में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने जंगल में छुपा कर रखे गये लगभग 20 टन अवैध कोयला को जप्त करने में सफलता पाई।
उक्त जानकारी बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर खदान से चोरी किया कोयला आरमो के लुकुबाद जंगल मे छुपा कर रखा गया है।
गुप्त सूचना एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर 20 जुलाई को लुकुबाद जंगल मे छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने लगभग 20 टन अवैध कोयला जप्त किया है। उन्होंने कहा कि जप्त कोयले को सीसीएल गोविंदपुर परियोजना के हवाले कर दिया गया है। साथ हीं कोयले के इस अवैध धन्धे में संलिप्त धंधेबाजो की पहचान कर मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
थाना प्रभारी चौहान ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। छापामारी अभियान में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान के अलावे पेक थाना प्रभारी सुमन कुमार, बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, अनूप सिंह, गोविन्द मुण्डा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
153 total views, 1 views today