धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बीते 22 नवंबर को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुल 17 विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में पूर्व में आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार का दो चरणों में शिविर लगा। उस शिविर में कितने फॉर्म का निष्पादन हुआ और कितने लंबित है, जिसमें सभी विभागों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव ने विभागों से कार्यशैली में सुधार लाने को कहा।
उन्होंने कहा कि आमजन ने जो अपनी समस्या आवेदित की है, उस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए निष्पादित किया जाय। समस्या समाधान नही होने की दशा में उक्त विभाग के विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर मैं बाध्य हो जाऊँगा।
जानकारी के अनुसार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे ज्यादा मामले लंबित अंचल कार्यालय में पाया गया है। अंचलाधिकारी तुरन्त इस मामले में संज्ञानात्मक कार्यवाई करते हुए मामले का निष्पादन करें।
बैठक में मुख्य रूप से विष्णुगढ़ बीडीओ संजय कोंगारी, सीओ रामबालक साव, बीस सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, सदस्य कपिल देव चौधरी, संजय प्रजापति, राणा इकबाल खान, राजू श्रीवास्तव, विशेश्वर प्रसाद समेत अन्य सदस्य एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।
200 total views, 1 views today