फुसरो में डोर टू डोर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार (Sivil Surgeon Dr Jitendra Kumar) के निर्देश पर 19 दिसंबर को कोरोना संक्रमण व ओमोक्रान संक्रमण से बचाव के लिए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो में घर-घर वैक्सीनेशन का कार्य शुरु किया गया।
इस दौरान टीम के द्वारा कोविड शील्ड व को-वैक्सीन दोनों वैक्सीन लगाया जा रहा है। जिस व्यक्ति को जो भी ड्यू होगी उसको वही वैक्सीन लगाई जा रही है।
डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन से छूटने वाले को टीम को-वैक्सीन लगा रही है। इसी दौरान फुसरो में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
कश्मीर क्लॉथ फुसरो के मन्नत निवास में एक ही परिवार के 20 लोगों ने पहले और दूसरे डोज का कोरोना का टीका लिया। टीम में आंगनबाड़ी केंद्र के मंजूषा राव, सेविका सावित्री देवी, सेविका साहिन खातून आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।
214 total views, 1 views today