शहर की सड़को से धूल साफ करने के लिए खरीदी मशीन चाट रही धूल-पूर्व सांसद
नया रोड फुसरो में स्ट्रीट लाइट की दरकार-प्रकाश
फॉगिंग के नाम पर नप अधिकारी और कर्मचारी कर रहे है खानापूर्ति-दिनेश
एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने के लिए नगर परिषद द्वारा वर्ष 2023 में 4 करोड़ में 2 स्वीपिंग मशीन की खरीद की गयी थी। अब यह मशीन खुद बीमार हालत में नगर परिषद कार्यालय में धूल चाट रही है।
बताया जाता है कि उक्त स्वीपिंग मशीन खरीदने के कुछ दिन बाद हीं खराब हो गया था। इसके बाद से ही यह बीमार हालत में खड़ी फूसरो नगर परिषद कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है।
इस संबंध में गिरिडीह के पूर्व सांसद व् फुसरो रहिवासी रवींद्र कुमार पांडेय ने 15 मार्च को एक भेंट में कहा कि फुसरो नगर क्षेत्र की सड़को पर नियमित सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर धूल जमा हो गई है। जिसके कारण वाहन चालकों व सडक़ किनारे दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना फिर से करना पड़ रहा है।
भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो के नया रोड में स्ट्रीट लाइट की दरकार है, जहां शाम होते ही सड़को पर पुरी तरह अंधेरा छा जाता है। जिसके कारण रहिवासियों तथा राहगीरों को अंधेरे में गलियों में जाने व् वहां से निकलने में परेशानी होती है।
इसके बाद भी सीसीएल और नगर परिषद फुसरो द्वारा स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि स्ट्रीट लाइट लगा दी जाती तो आमजनों को काफी हद तक रात में होने वाली परेशानी से निजात दिलाई जा सकती है। लेकिन न तो अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं, न ही कर्मचारी काम करना चाह रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के बोकारो जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। मच्छरों को भगाने के लिए सरकारी इंतजाम फेल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुसरो नगर परिषद के अधिकारियों की तरफ से फॉगिंग कराने में ठीक से दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।
अधिकारी सिर्फ कागजों पर फॉगिंग कराने में मस्त हैं। मच्छर के आतंक से न सिर्फ जनता बल्कि शहर के नेता भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि फॉगिंग के नाम पर नप के अधिकारी और कर्मचारी खानापूर्ति कर रहे हैं।
95 total views, 1 views today