8, 873 मतदाताओं का वोटर आईडी निरस्त- श्रीमती भोसले
मुश्ताक खान/मुंबई। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की गाइड लाइन के अनुसार चेंबूर की उप जिलाधिकारी श्रीमती अंजली भोसले ने चेंबूर विधानसभा (173) के 2, 47, 786 लाख मतदाताओं के मतदान पहचान पत्रों को फोटो इलेक्ट्रॉल बनवा दिया है।
वहीं 8, 873 हजार मतदाताओं की पुष्ठि नहीं होने के कारण उनके मतदान पत्रों को फिलहाल निरस्त किया जा चूका है। इसके अलावा नया मतदान पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया जारी है। श्रीमती भोसले के अनुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड के साथ लिंक करने का काम भी जोरों पर चल रहा है।
चेंबूर के उप जिलाधिकारी अतिक्रमण/निष्कासन श्रीमती अंजली भोसले ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष से चेंबूर विधानसभा में मतदाता सूची को सुधारने और मतदाता पहचान पत्रों को फोटो इलेक्ट्रॉल बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। मुख्य चुनाव आयुक्त की गाइड लाइन के अनुसार इस काम में हमारे कार्यालय के सभी कर्मचारी व्यस्त हैं।
चूंकि चेंबूर विधानसभा 173 में बड़ी संख्या में ऐसे भी मतदाता थे, जिनके पहचान पत्र पर फोटो नहीं था। इसके आलावा किसी का सूचि में फोटो है तो पहचान पत्र पर नहीं। इस तरह के मतदाताओं के 2, 47, 786 लाख मतदाता पहचान पत्रों (वोटर आईडी) का सुधार किया गया है। जबकि 8, 873 हजार मतदाताओं के मतदान पत्रों को फिलहाल निरस्त किया जा चूका है।
गौरतलब है कि उप जिलाधिकारी श्रीमती अंजली भोसले ने चेंबूर के मतदाताओं से अपील किया है कि जिनके वोटर कार्ड या सूचि में फोटो नहीं हैं। ऐसे मतदाता जल्द से जल्द उप जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। ताकि मतदाताओं के पहचान पत्र को फोटो इलेट्रॉल बनाया जा सके।
उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की गाइड लाइन का हवाला देते हुए चेंबूर विधानसभा की जनता से यह भी अपील किया है कि अपने-अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जरूर लिंक कराएं। इसके साथ ही आगामी चुनाव से पूर्व अपने दस्तावेजों को सुनिश्चित कर लें।
इसके लिए चेंबूर के उप जिलाधिकारी कार्यालय में सुचारु रूप से काम किया जा रहा है। श्रीमती भोसले ने कहा है कि अगर यह प्रक्रिया बंद हो गई तो आम व खास लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आगामी चुनाव से पहले
121 total views, 1 views today