गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सुभई में बीते 16 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में निबंधित 1010 युवाओं में 197 के बीच नियोजन पत्र दिया गया।
जानकारी के अनुसार जीविका वैशाली के द्वारा सदर प्रखंड हाजीपुर के सुभई स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में रोजगार -सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घघाटन जिलाधिकारी वैशाली यशपाल मीणा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां कुल 16 कंपनियां एक साथ आई हैं। सभी अभ्यार्थी निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि रोजगार- सह- मार्गदर्शन मेला ग्रामीण युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करता है।
जिलाधिकारी ने यहां पर आए सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। बताया जाता है कि इस रोजगार मेले में 3000 से अधिक युवाओं/युवतियों ने भाग लिया, जिसमें कुल 1010 ने अपना निबंधन कराया। जिसमें से 197 का अंतिम रूप से चयन किया गया, जबकि 189 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। जिन्हें प्रशिक्षण के उपरांत सेवा का अवसर दी जाएगी।
230 total views, 1 views today