नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी कैंप में 197 मरीजों ने पंजीकरण कराया

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। समुदाय की सेवा करने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन (Tata Steel Foundation) (टीएसएफ) ने 16 दिसंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर आयोजित किया।

जानकारी के अनुसार शंकर नेत्रालय के सहयोग से आयोजित शिविर के पहले दिन कुल 197 रोगियों ने पंजीकरण कराया। मरीजों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया 19 दिसंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद स्क्रीन किए गए मरीजों का 19 से 23 दिसंबर के बीच ऑपरेशन किया जाएगा।

मौके पर शिरीष शेखर चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील ने धीरेंद्र कुमार सीएमओ टाटा स्टील हॉस्पिटल नोवामुंडी, क्यू तौहीद चीफ एचआरबीपी ओएमक्यू टाटा स्टील, सागरिका गुप्ता टीएसएफ और शंकर नेत्रालय के अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस शिविर के प्रति आसपास के रहिवासियों में व्यापक उत्साह देखने को मिला, क्योंकि आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रोगियों को इसमें भाग लेते देखा गया। शिविर में रहिवासियों को संदेश देते हुए कहा कि शिविर में भाग लेने के इच्छुक मरीजों को कोई पहचान या पता प्रमाण ले जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें पंजीकरण के लिए केवल मोबाइल फोन ले जाने की जरूरत है।

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *