संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। माली मालाकार कल्याण समिति के बैनर तले 11 अप्रैल को वैशाली जिला (Vaishali district) इकाई द्वारा महान समाज सुधारक, महात्मा ज्योतिबा फुले का 195वीं जयंती समारोह मनाया गया। नेतृत्व माली मालाकार कल्याण के वैशाली जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता ने की।
वैशाली जिला के हद में जंदाहा प्रखंड के एक निजी सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार भक्ता तथा संचालन अनिल कुमार भक्त ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षित रहिवासियों ने ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।
साथ हीं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने 19वीं सदी के महान समाज सुधारक, शिक्षा के जन्मदाता, दलितों, कमजोर दबे- कुचले के उत्थान कर अपना पूरा जीवन शोषित वंचितों के लिए समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम (Program) में माली समाज के लोगों ने विशेष रूप से शिक्षित समाज एवं सशक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। समाज के लोगों ने एक स्वर में केंद्र एवं बिहार सरकार से ज्योतिबा फूले एवं सावित्रीबाई फूले को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने की मांग की।
समाज के लोगों ने बिहार के विभिन्न राजनीतिक दल के राजनेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया। साथ हीं कहा कि माली समाज आज तक हर क्षेत्र में शोषण का शिकार रहा है। अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जयंती समारोह में विचार प्रकट करने वालो में युवा नेता अजय मालाकार, अशोक भगत, सुधीर भगत, सुनील भगत, अनिल भगत, डॉ शत्रुघन भगत, रामबाबू भगत, जितेंद्र मालाकार, रिक्की कुमार, शत्रुघ्न भगत (शिक्षक), नंदलाल, रामनाथ रमन, प्रशांत कुमार,आदि।
विनोद भगत, टीपू, अमन मालाकार, विश्वनाथ भगत, अशोक भगत (मुखिया), मनोज दिवाकर (पूर्व मुखिया), राहुल राजा सहित अनेक गणमान्य शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में माली समाज के लोगों ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
397 total views, 1 views today