मुश्ताक खान/मुंबई। रविवार को वाशी नाका के भारत नगर में महारक्तदान शिविर का आयोजन, अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य और जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
भारत नगर के नारायणराव आचार्य विद्यानिकेतन में “ब्लड इन नीड” नाम से आयोजित शिविर में 195 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।पल्लवी ब्लड बैंक के कर्मचारियों के सहयोग से सफलता पूर्वक एकत्र रक्त को शताब्दी हॉस्पिटल के माध्यम से एसबीटीसी को दिया जायेगा। यह जानकारी रमेश सकत ने दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान मुंबई जिले के अंतर्गत चेंबूर तालुका द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन चेंबूर के भारत नगर में किया गया। महारक्तदान “ब्लड इन नीड” के उद्घघाटन अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक एवं शिव छत्रपति खेल पुरस्कार विजेता राहुल ससाने, योगेश पवार, विजय गुप्ता और सुधीर चव्हाण ने किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनाली बोराडे, ऋतुजा जगदाले, प्रीति एकखंडे, कुणाल कोठेकर, मनसे वार्ड अध्यक्ष संतोष पवार और रवि गुप्ता उपस्थित थे। समाज सेवक राज सोनवाले, सुभाष शिंदे, रूपेश मोरे सर, सतीश सातपुते, मनोहर गुरव ने विशेष बधाई दी। ब्लड इन नीड के प्रमुख अक्षय मुलिक, राखी सरिश्तिलकर, अक्षदा और रोहित भोसले ने विशेष योगदान दिया।
Tegs: #195-units-of-blood-collected-in-jagadgurus-mahablood-donation-camp
101 total views, 1 views today