मुश्ताक खान/नवी मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न विषयों के कॉलेज के शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के दीक्षांत समारोह में कुल 190 विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के मद्देनजर डिग्री व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित किया गया। शनिवार को वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में संपन्न हुए इस समारोह में अपनी डिग्री लेने के लिए बेताब विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस कड़ी में मजेदार बात यह है कि अतिथियों के अभिवादन के बाद विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी बधाई व सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. सुधा राठोड के मार्गदर्शन में समारोह के व्यवस्थापक डॉ. सैय्यद मतीन मोईन ने अहम् भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के दीक्षांत समारोह में ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी सानपाडा (OCP) के 50, ओरिएंटल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (OIM) के 40 और ओरिएंटल कॉलेज ऑफ लॉ (OCL) के 100 विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्रियां दे कर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में प्रमुख अतिथि रायगढ़ जिला अंतर्गत पनवेल के अतिरिक्त सत्र न्यायधीश जे. डी. वाडणे एवं अतिरिक्त सत्र न्यायधीश संतोष सी शिंदे , एलएनटी के ऑपरेशन्स प्रमुख नंदकुमार कुलकर्णी और अमोली ऑर्गनिक प्रा. लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रुपेश कामदार, आदि।
इंडियन फार्मास्युटिकल असोसिएशन (महाराष्ट्र स्टेट शाखा) के नितिन मनिआर, ओरियंटल एजुकेशन संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. अज़ीम जे खान के अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधा राठोड (फार्मेसी ), डॉ. राम गोपाल रत्नावत (प्रिंसिपल )और श्रीमती रुपाली जामोड़े (प्रिंसिपल लॉ )के हांथों डिग्री के साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 के दीक्षांत समारोह में लगभग सभी अतिथियों ने अपने अपने विचारों को मंच पर विराजमान गणमान्यों सहित विद्यार्थियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर सत्र न्यायधीश जे. डी. वाडणे और सत्र न्यायधीश संतोष सी शिंदे ने कई मिसालों के साथ अपनी बातों को रखा।
वहीं एलएनटी के नंदकुमार कुलकर्णी ने अपने अनुभव को विष्णुदास भावे नाट्यगृह में मौजूद सभी के साथ साझा किया। इस अवसर पर ओईएस के कोषाध्यक्ष डॉ. अज़ीम जे खान ने विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक अपना पाठ्यक्रम पूरा करने व डिग्री लेने के लिए उन्हें व उनके अभिभावकों को बधाई भी दी।
साथ ही अन्य विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की और राष्ट्रिय गान के साथ समारोह का समापन हुआ। दीक्षांत समारोह का संचालन श्रीमती अमी नागरकर और श्रीमती लता रानी ने किया।
183 total views, 1 views today