विद्यापतिनगर में 190 लोगों ने लिया कोरोना रोधी टीका 

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार (State government) द्वारा जारी टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 11 मई को समस्तीपुर जिला के हद में विद्यापतिनगर में टीकाकरण को लेकर युवा उत्साह से लबरेज़ दिखें। यहां 18-44 आयु समूह के कुल 80 व 45 से अधिक उम्र के 110 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया।
बताया जाता है कि उक्त टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण के दौरान युवा तस्वीरें अपने-अपने मोबाइल फोन में कैद करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल साइट्स पर डालने को आतुर दिखें। इस बाबत जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ डीएन महतो (Doctor DN Mahato)  ने बताया कि 11 मई के लिए पीएचसी पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 100 पंजीकृत स्लाॅट में से 80 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु समूह हेतु तीन केन्द्रों पर 110 लोगों को टीका दिया गया।
टीकाकरण के उपरांत यूथ बिग्रेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि टीकाकरण सभी के लिए आवश्यक है। यह बिल्कुल दर्द रहित है। कोरोना को मात देने के लिए सभी भ्रम छोड़कर लोगों को टीका लेना चाहिए। यह ढाल सरीखा है। वहीं टीकाकरण केन्द्रों का जायजा लेने के क्रम में बीडीओ प्रकृति नयनम् ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लड़ाई में टीकाकरण सबसे प्रभावी हथियार है। यह सहज, दर्दरोधी व सुरक्षित हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोग जल्द से जल्द निश्चित रूप से सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण करवाएं।

 250 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *