दमन में निफ्ट का 18 वें शाखा का शुभारंभ

शिक्षाविदों के सहयोगी से अनुसंधान मंच बनेगा – शांतमनु

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National fashion Institute of technology) (निफ्ट) ने दमन में एक नई शाखा की शुरुआत की है। यह देश भर के परिसरों के निफ्ट नेटवर्क में 18 वां परिसर बन गया है।

निफ्ट दमन ने बी.डेस-टेक्सटाइल डिजाइन और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट के छात्रों के लिए सोमवार को पहला ओरिएंटेशन बैच आयोजित किया गया था। केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और यूटी प्रशासक (UT Administrator) के नेतृत्व में दादरा, नगर हवेली, दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सहयोग से परिसर की स्थापना हूई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर महानिदेशक-निफ्ट शांतमनु ने छात्रों के शैक्षणिक जीवन में जुड़े रहने और नए सार्थक संघ बनाने की पर जोर दिया। केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल, प्रशासक प्रफुल्ल पटेल और केंद्रीय कपड़ा सचिव यू.पी सिंह को दमन में निफ्ट की स्थापना में उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए शांतमनु ने फैशन शिक्षा के क्षेत्र में निफ्ट द्वारा की गई अभूतपूर्व प्रगति को संक्षेप में बताया।

इस कार्यक्रम में सलाहकार विकास आनंद और दमन की जिला कलेक्टर तपस्या राघव भी उपस्थित थे। प्रो. डॉ. पवन गोदियावाला, निदेशक निफ्ट मुंबई और प्रो. डॉ. जोमीचन एस. पट्टाथिल, निदेशक (प्रभारी), निफ्ट दमन भी उपस्थित थे।

निफ्ट पाठ्यक्रम को उभरते क्षेत्रों में अकादमिक उत्कृष्टता, नेतृत्व कौशल, सामाजिक जिम्मेदारी और उच्चतम अंतरराष्ट्रीय (Social responsibility and the highest international) मानकों के साथ एक समावेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन (Design) किया गया है। यह परिसर उद्योग और शिक्षाविदों द्वारा सहयोगात्मक अनुसंधान एवं विकास के लिए एक मंच भी प्रदान करेगा जो नवाचार और ऊष्मायन के वातावरण को बढ़ावा देगा।

 496 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *