कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच साईकिल वितरण
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मुस्लिम टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय (मकतब) में 12 दिसंबर को विभागीय स्तर पर 18 स्कूली बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया। साथ में स्वेटर, जूता, मौजा भी शामिल है।
स्कूल ड्रेस वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत के उप मुखिया मो. रियाज अहमद, समिति के अध्यक्ष इकबाल अंसारी, उपाध्यक्ष फरहाना खातून, संयोजिका लैला प्रवीण, संयोजक सह शिक्षक हैदर अली, शिक्षिका जमीला खातून, रसोइया हलीमन बीबी, हसीना बानो, मुस्तकीम अंसारी, सुलेमान अंसारी आदि उपस्थित थे।
कन्या मध्य विद्यालय में छात्रों के बीच साईकिल वितरण
एक अन्य जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय कल्याण विभाग के सौजन्य से 12 दिसंबर को अंगवाली के मैथानटुंगरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में वर्ग आठ के सात छात्रों एवं एक छात्रा के बीच साईकिल का वितरण किया गया। साइकिल वितरण पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के हाथों किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक नगिना हरिजन, शिक्षक पवन कुमार मिश्रा, निर्मल मिश्रा, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश कमार, वार्ड सदस्य रोकी कमार, मनोज रविदास आदि उपस्थित थे।
58 total views, 1 views today