स्वास्थ्य रहने व किसी की जान बचने के लिए करें रक्तदान
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हुमेनिटेरियन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा सर जेजे महानगर ब्लड बैंक राज्य रक्त संक्रमण परिषद SBTC के साथ मिलकर मंत्रालय के बीचों बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 175 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। फाउंडेशन द्वारा “save life” के तहत रक्तदान शिविर 2023 की शुरुआत की गई है। ताकि लोग रक्तदान के लिए सकारात्मक तरीके से जागरूक हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हुमेनिटेरियन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन (एच डब्लू ए आर एफ ) द्वारा युवा पीढ़ी को और जागरूक करने, सामाजिक कार्यों को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है।
दान में जमा रक्त का इस्तेमाल एसबीटीसी के माध्यम से, चिकित्सा आपातकालीन मामलों में दिया जाएगा। हर साल संगठन विभिन्न सरकारी एजेंसियों और कॉलेजों में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। इस बार फाउंडेशन द्वारा मंत्रालय में किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक क्रिस्टीन स्वामीनाथन ने इस काम को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने देशवासियों से रक्तदान करने की अपील की है। ताकि जरूरतमंदों के काम आये और आपात स्थिति में किसी की जान बचाई जा सके।
गौरतलब है कि सर जेजे महानगर ब्लड बैंक की जनसंपर्क अधिकारी नीता डांगे ने बताया कि SBTC लोगों का रक्त लेकर उसकी अलग अलग जांच करता है। ऐसे में अगर किसी के खून में कोई समस्या हो तो उन्हें आगाह किया जाता है, अन्यथा इसी रक्त से पांच लोगों की जान बचाई जा सकती है।
दिलचप्स बात यह है कि जरूरतमंदों को यहां से मुफ्त में रक्त दिया जाता है। इस मौके पर एच डब्लू ए आर एफ की जनसंपर्क अधिकारी स्मिता गायकवाड़, मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष की, ममता जवादे भी मौजूद थीं। फाउंडेशन के प्रोजेक्ट टीम में पौर्णिमा जाधव, अनिकेत तांबिटकर के साथ कई वॉलेंटियर्स ने मिलकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मदद की।
99 total views, 2 views today