प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पिछरी स्थित तुरी कूल्ही मोहला में बीते 18 मई को वर्जपात की चपेट में आने से एक 17 वर्षीया युवती की मौत हो गई। मृतका कुल्ही निवासी गहनू तुरी की पुत्री पुष्पा कुमारी (daughter Pushpa Kumari) फुलिया बताई जा रही है, जो घटना से पूर्व अपनी सहेलियों के साथ शौच के लिए खेत की तरफ गई थी।
बताया जाता है कि अचानक मौसम खराब होने से बारिश होने लगी। कहीं छुपने से पहले ही जोरदार आवाज के साथ वज्रपात होने से पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसके घर वाले और आस पड़ोस के लोगों द्वारा उसे सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की खबर पाकर गांव के लोग एकत्रित होकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मुखिया प्रतिनिधि दिलीप दिगार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की बात की। घटना के बाद पुष्पा की सहेलियां सदमे में है।
551 total views, 1 views today