एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में हाजी ए आर मेमोरियल आंख अस्पताल कथारा की ओर से 9 दिसंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर का आयोजन (Conduct of investigation camp) युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश ने किया।
शिविर का उद्घाटन फुसरो नगर परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, जिप सदस्य नीतू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर नप चेयरमैन सिंह ने कहा कि फुसरो और आसपास के बुजुर्गों और नेत्र रोगियों को इस शिविर से फायदा होगा। युवा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि इस शिविर से गरीब, असहाय व निरीह, बुजुर्गों व नेत्र रोगियों को फायदा होगा और परीक्षण के उपरांत निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
शिविर में डॉक्टर आरोफिल शेख और डॉ राजेश कुमार के द्वारा कुल 160 लोगों की नेत्र जांच की गई। जिसमें 86 लोगों में मोतियाबिद मरीज पाया गया। मोतियाबिंद पीड़ितों का नि:शुल्क आपरेशन 10 जनवरी को हाजी ए मेमोरियल अस्पताल कथारा में किया जाएगा।
मौके पर बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, संघ के अध्यक्ष आर उनेश, अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ नवीना बारला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरजा देवी, भाजपा फुसरो नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी और विनय सिंह, आदि
कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, पूर्व कोषाध्यक्ष सुशांत राईका, संघ के संरक्षक दिलिप गोयल, देवी दास, मंजूर हुसैन जिया, मो इलियास, पिंटु सिंह, प्रेम गोयल, संतोष श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, आर एस तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
180 total views, 1 views today