एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर जिले के सभी चेकनाकाओ एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान पथ से आने-जाने वाली सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। दण्डाधिकारी व पुलिस बल द्वारा छोटे-बड़े वाहनों में रखे सभी समान की तलाशी ली जा रही है।
इसी जांच के दौरान 22 अक्टूबर को बोकारो को बेरमो से जोड़ने वाली दामोदर नदी पर स्थित हिंदुस्तान पुल पर चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी स्विट्ज वाहन से 16 लाख 25 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। उक्त जानकारी सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रतिनियुक्त एसएसटी दण्डाधिकारी पिंटू कुमार राजवंसी ने दी। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी स्विट्ज वाहन क्रमांक- JH09AD/7598 सवार अमित महतो जिनकी उम्र 24 वर्ष है ने स्वयं को शालीमार हैचिज लिमिटेड के कर्मचारी बताया तथा उन्होंने कहा कि यह पैसा उसी कम्पनी का है। इसे जमा करने वह भारतीय स्टेट बैंक के फुसरो ब्रान्च में जा रहे है। प्रतिनियुक्त एसएसटी दण्डाधिकारी राजवंसी ने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू रहने के कारण इतनी मात्रा में नगद राशि ले जाना प्रतिबंधित है। इसलिए मेरे द्वारा उक्त पैसे जप्त किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले के विभिन्न चौक-चौराहों व चेकनाका पर लगातार किया जा रहा है। खासकर दूसरे जिले से आने-जाने वाली वाहनो पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है।
कार्यालय संवाददाता/
406 total views, 1 views today