कजाकिस्तान चैंपियनशिप में जायेंगे 16 भारतीय

चयनित हुए खिलाड़ियों के साथ कोच और अंपायर

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एशियन एक्रोबेटिक्स जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम (Indian Teem) का चयन 14 अगस्त को अमरावती में हुआ। चयनित खेलाडियों का दल कजाकिस्तान में 23 से 28 सितंबर तक होने वाली चैंपियनशिप (Championship) में हिस्सा लेंगे।

इनमें चेंबूर (Chembur) के लोकमान्य शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शरद आचार्य स्पोर्ट्स सेंटर में श्री नारायणराव आचार्य विद्या निकेतन स्कूल में अभ्यास कर रहे 14 खिलाड़ियों के साथ 1 कोच और 1 अंपायर का भी चयन किया गया। वहीं जूनियर महिला ग्रुप (Junior women’s group) में अर्ना पाटिल निकिता खिलारे, अचल गुरव और सीनियर ग्रुप में अचल गुरव को चयनित किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महिलाओं की जोड़ी में ऋतुजा जगदाले, प्रीति एकखंडे, पुरुषों की जोड़ी में आकाश गोसावी, आदित्य खाससे, महिला समूह में सोनाली बोराडे, रितिका महावर, अक्षता ढोकले, पुरुष समूह में कुणाल कोठेकर, प्रशांत गोरे, रितेश बोराडे, नमन महावर को भारतीय टीम में चुना गय।

इसके आलावा राहुल सासाने और सुनील रणपिसे ने बतौर कोच टीम का मार्गदर्शन किया। योगेश पवार उपरोक्त टूर्नामेंट (Tournament) में रेफरी के रूप में कार्य करेंगे, सभी खिलाड़ियों, कोचों और सलाहकारों के संगठन सचिव माणिक पाटिल, ट्रस्टी सुबोध आचार्य और किसान कदम ने सराहना की और उन्हें अगले टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।

 330 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *