प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल के निर्देश पर 2 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर में मेगा हेल्थकैंप आयोजित किया गया। हेल्थ कैंप सेलेक्टेड ढोरी ओपन कास्ट माइंस (एसडीओसीएम) कल्याणी द्वारा आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त हेल्थ कैंप में डॉक्टर स्वेता शरण द्वारा 150 ग्रामीणों का निःशुल्क ईलाज किया गया एवं नि:शुल्क दवा भी वितरित किये गये। मौके पर कल्याणी डिस्पेंसरी के मुख्य फार्मासिस्ट आरके प्रताप एवं फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने दवा का वितरण किया।
कैंप में उपस्थित ग्रामीण रहिवासियों के रक्तचाप की भी जांच की गई। आया सावित्री देवी, अफरोज आलम, गणेश तुरी आदि ने आयोजन में सहयोग किया। नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था से स्थानीय रहिवासी काफी हर्षित दिखे।
231 total views, 1 views today