मौके से वजन करने वाला मशीन जब्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है। जिससे अवैध धंधेबाजो की शामत आ गयी है।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा जिला के हद में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया में 11 अप्रैल को छापेमारी की गयी।
बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान चाकुलिया के जंगल में छुपाकर भाड़ी मात्रा में अवैध रूप से भंडारीत कोयला को जब्त किया गया। जब्त कोयला लगभग 150 टन बताया जा रहा है।
मौके से वजन करने वाले एक मशीन को भी जब्त किया गया। संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
114 total views, 1 views today