एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोड़िया दक्षिणी पंचायत के कथारा मोड़ स्थित बाजार टांड़ में 14 दिसंबर को कोविड टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के 150 लोगों ने टीकाकरण में भाग लेकर कोरोना रोधी टीका लगवाया।
शिविर में उपस्थित पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि हर घर टीका, घर-घर टीका अभियान के तहत लगाए गये शिविर में आसपास के 150 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।
जिसमें 88 लोगों को पहला तथा 62 लोगों को दूसरा डोज दिया गया। मुखिया ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर की सफलता को देखते हुए 15 दिसंबर को इस पंचायत के कथारा कोलियरी पीओ ऑफिस के पास स्थित श्रीकृष्ण चेतना क्लब परिसर में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होंने पंचायत क्षेत्र के अलावा आसपास के वंचित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आयोजित शिविर में आकर अपना टीकाकरण अवश्य करा लें, ताकि हम सभी सक्षम तरीके से कोरोना महामारी का सामना कर सके।
टीकाकरण शिविर में उपस्थित एएनएम स्नेहलता एवं निकिता, सेविका दिपमाला कुजूर, पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद, डीलर पंकज कुमार डे, समाजसेवी महमूद हसन, उपेन्द्र चौहान, योगेन्द्र कुमार, मोहन कुमार आदि के सहयोग से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
188 total views, 2 views today