छापेमारी में जब्त 24 सौ केजी जावा महुआ किया गया विनष्ट
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के सहयोग से पेटरवार थाना क्षेत्र के चांदो ग्राम स्थित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर 28 अगस्त को छापामारी की गयी।
छापामारी के क्रम में 150 लीटर चुलाई गई अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। वहीं 2400 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया। साथ ही फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंद्रपुरा रविरंजन सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
91 total views, 1 views today