संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) के संदर्भ में वर्तमान हालात की समीक्षा चाहे जिस रूप में हो। सराहना हो या फिर इतिहास का विभिन्न पाक्षिक रूपों में विश्लेषण हो। आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने जा रहे वैशाली महोत्सव की छटा सिर्फ सराही ही जायेगी। ऐसी उम्मीद इस बार जिला प्रशासन के सजग इंतजामों से है।
जानकारी के अनुसार आगामी 14 से 16 अप्रैल तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव में जिस प्रकार के कार्यक्रमों और इंतजामों की घोषणा जिलाधिकारी की उपस्थिति में पदाधिकारियों के बीच हुई है। उससे एक उम्मीद जगी है कि वैशाली फिर एक बार स्कारात्मक चर्चा में बेहतर स्थान प्राप्त कर सके।
मालूम है कि 31 मार्च को वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर आयोजन की सफलता के लिए पदाधिकारियों की 21 समितियां बनाई गई।
डीएम वैशाली उदिता सिंह के निर्देश पर बनी पदाधिकारियों की 21 समितियों का उत्तरदायित्व भी घोषित कर दिया गया है। सभी समितियों के अध्यक्षों पर जवाबदेही सौंपी गई है कि निर्देशित सभी कार्यों को वे अपने कुशल नेतृत्व में समय पर पूरा करेंगे, ताकि आयोजन सफल बनाया जा सके। इक्कीस समितियों में से मुख्य आयोजन समिति के अध्यक्ष डीडीसी (DDC) वैशाली बनाए गए हैं। अन्य जिम्मेदारियां भी वे निभायेंगे।
बताया गया कि वैशाली महोत्सव के दौरान 150 अलग अलग प्रदर्शनियां स्टॉल के रूप में दिखेंगी। इससे जुड़ी समिति के अध्यक्ष भी उप विकास आयुक्त वैशाली ही होंगे। जहां महिलाओं के लिए रंगोली, मेंहदी और पेंटिग कार्यक्रमों का प्रतियोगी स्वरूप होगा। वहीं खेल कूद प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी। जिसके लिए प्रतिभागियों के चयन का निर्देश भी डीएम सिंह ने जारी कर दिया है।
खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी, कराटे, बैडमिंटन और कुश्ती आदि का आयोजन होगा। साथ ही अन्य सभी इंतजामों की बेहतरी को लेकर निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सुंदर दिखने वाले स्टेज निर्माण पर भी जोर दिया गया है। साथ ही ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करणी की साफ सफाई और ग्रील के मरम्मत के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
920 total views, 1 views today