बोकारो आरपीएफ के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ, जांच जारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो रेलवे स्टेशन (Bokaro railway station) पर ह्युमैन ट्रैफिकिंग के शिकार 2 लड़का सहित 15 लड़कियों को 17 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेस्क्यू कर बचाने में बड़ी सफलता पायी है।
जानकारी के अनुसार सभी को विजयवाड़ा में मछली गोदाम में काम कराने के नाम पर ले जाया जा रहा था। बरामद 15 लड़कियां और एक लड़का चाईबासा के रहने वाले हैं। रोहित चटर्जी नाम का व्यक्ति जो पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है, वह धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से ले जा रहा था विजयवाड़ा।
बोकारो रेलवे स्टेशन पर बोकारो आरपीएफ के अधिकारी लड़कियों से कर रहे हैं पूछताछ। परिजनों से भी फोन पर किया जा रहा है संपर्क। समाचार प्रेषण तक आरोपी रोहित चटर्जी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
260 total views, 1 views today