प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल (CCL) धोरी क्षेत्र के हद में अमलो परियोजना के पीपल धौड़ा एवं इंजन साइड में 5 फरवरी को केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआई एसएफ), क्वार्ट, सी आई डब्ल्यू एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस छापेमारी में विभिन्न स्थलों पर डंप करके रखा हुआ 15.36 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
जानकारी के अनुसार जब्त किये गए कोयले को किराये के दो ट्रैक्टरों के माध्यम से अमलो रेलवे साईडिंग (Amlo Railway Siding) के क्रेशर के निकट अनलोड कर वहां के इंचार्ज (Incharge) को सुपुर्द किया गया।
छापेमारी का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूईके, सीआईएसएफ क्वार्ट इंसपेक्टर ऐहसान कर रहे थे, जबकि छापामारी में उपरोक्त के अलावा रवि कुमार (असुचना विभाग), क्षेत्रीय सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो, अमलो साईडिंग इंचार्ज जयशंकर, अनाम वारिस, मानिक दिगार, मुकेश शर्मा, एसटीएफ एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।
219 total views, 1 views today