झारखंड ठाकुर जनकल्याण समिति का 14वां सम्मेलन चलकरी में संपन्न

राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए विधानसभा में उम्मीदवार देने पर बनी सहमति

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड ठाकुर जनकल्याण समिति का 14वां सम्मेलन पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी बस्ती में 7 जनवरी को आयोजित किया गया। अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद शर्मा तथा संचालन राजकुमार ठाकुर व राजेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रुप से किया।

इस अवसर पर सचिव प्रतिवेदन राजेंद्र ठाकुर ने प्रस्तुत किया। वहीं मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश प्रभारी बासुदेव शर्मा ने समाज को सशक्त बनाने के लिए समय तथा आर्थिक बलिदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी घर में पूर्ण साक्षर बेटा-बेटी होने चाहिए। उन्होंने समाज के रहिवासियों को शराब सहित अन्य नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

सर्वसम्मति से विधानसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार देने की सहमति बनी। इसके लिए नाम का चयन बाद में करने का निर्णय लिया गया। साथ ही नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को पुन: तेजी से उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाजसेवी कैलाश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज आदिकाल से सक्रिय हैं।

कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने सभी वर्ग के लिए आरक्षण जारी तो किए, लेकिन अपने समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किए, ताकि कोई उन्हें अपने जाति के लिए बेहतर करने का आरोप नहीं लगा सके। लेकिन नाई समाज जिस कदर आज पिछड़ा हुआ है, इसमें आरक्षण अति आवश्यक है। समाजसेवी बालगोविंद ठाकुर ने कहा कि सादा जीवन, उच्च विचार लेकर सभी को समाज के लिए काम करने की जरुरत है।

बैठक में समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि हमलोग अपने समाज के लिए आरक्षण की मांग मुख्यमंत्री से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं। इसमें फिर से आवाज उठाने की जरुरत है। चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर ने कहा कि सभी समाज से सीखते हुए हम सभी को विकास कार्य करने की जरुरत है। यहां पूर्व मुखिया नीशा देवी, वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी, सारथी देवी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

मौके पर रेवतलाल ठाकुर, हेमलाल ठाकुर, विजय ठाकुर, दिलीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, मुकेश ठाकुर, खैंटू ठाकुर, भुवनेश्वर शर्मा, सुंदरलाल शर्मा, कुलेश्वर ठाकुर, शिबू ठाकुर, गुड्डी देवी, शिवपूजन शर्मा, सुनील ठाकुर, ठाकुरदास ठाकुर सहित सैंकडो महिला पुरुष मौजूद थे।

 229 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *