राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार व् जिनानिया एनजीओ द्वारा संयुक्त रक्त दान शिविर का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कनैजिया सोनार महापरिवार द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन 19 सितंबर को स्थानीय जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket stadium) में राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान राँची के चिकित्सको के माध्यम से आयोजित किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के सदस्यों सहित जिनानिया एनजीओ के सदस्यों के द्वारा कुल 142 यूनिट रक्त दान किया गया। जिन्हें डॉक्टर के टीम के द्वारा सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम सुबह के 9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर के 4:30 बजे तक राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा, ज़िलाध्यक्ष उदय बर्मन, अजय नाथ साहदेव तथा अमिताभ चौधरी की देख रेख में संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए महापरिवार के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि दान किए गए 142 यूनिट रक्त राजेंद्र मेडिकल आयुर्विज्ञान हॉस्पिटल (रिम्स) में जमा रहेगा तथा ज़रूरतमंद मरीज़ को कनौज़िया समाज की तरफ़ से तुरंत रक्त पैकेट मुहैया किया जाएगा।
वर्मा ने कहा कि कज़ौजिया महापरिवार आए दिन समाज नि:स्वार्थ भाव से अनेको समाजिक कार्यों को करती रही है और हमेशा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के पश्चात पुनः कनौज़िया समाज तथा जिनानिया एनजीओ की तरफ़ से संयुक्त रक्त दान शिविर लगाया जाएगा।
शिविर में ज़िला मंत्री शंभु प्रसाद, ज़िला सचिव नवीन वर्मा, अंकित कुमार, सौरव कुमार, सुमित कुमार, अमन सोनी, उमेश कुमार, अमरनाथ साहु आदि का अहम योगदान रहा।
389 total views, 1 views today