प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 1 जनवरी 2023 नए साल के पहले दिन सायन अस्पताल (Sion Hospital) में यूनिक ब्लड मोटिवेटर्स, रुग्ण कल्याण सेवा सामाजिक संस्था, जनता जागृति मंच, ग्लोबल ब्लड डोनर्स और थैलेसीमिया उन्मूलन समिति द्वारा आयोजित महा रक्तदान कैम्प में 141 नागरिकों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, अमोल सावंत, संदीप तवसालकर, विनोद साडविलकर, गजानन नार्वेकर, प्रशांत म्हात्रे, सिध्देश साटेलकर, गणेश आमडोसकर, जयराम पाईकराव, मानसिंग चव्हाण मौजूद रहे।
184 total views, 1 views today