सीसीएल बीएंडके में 14 कामगार हुए सेवानिवृत, सम्मानपूर्वक दी गयी विदाई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर क्लब करगली में 30 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नवंबर माह में चौदह कर्मियों के सेवानिवृत होने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।

इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण और यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा सभी सेवानिवृत कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल, स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ हीं उन्हें सेवाकाल प्रमाण-पत्र तथा मेडिकल कार्ड सौंपा गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक रामाकृष्ण ने सभी को आगे की जीवन की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी इमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है और बेदाग सेवानिवृत हुए हैं, जो कि इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने शेष जीवन की उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने सभी को सेवानिवृत के बाद मिलने वाले सीएमपीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे को सहजने की सलाह दी।

इस अवसर पर सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों को रखी। मौके पर एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया फाइनेंस मैनेजर ज्ञानेंदु चौबे, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, मैनेजर पर्सनल संतोष दास रत्नाकर, आरपी यादव सहित यूनियन प्रतिनिधि आभाष चंद गांगुली, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, गणेश प्रसाद महतो, सुशील सिंह, आलोक अकेला, दिलीप मारिक, विजय भोई आदि उपस्थित थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *