अंगवाली उत्तरी चुनाव मैदान में 14 पुरुष और 15 महिलाएं

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में पुरुष 14, तो महिला प्रत्याशियों में 15 चुनाव मैदान में डटी हुई है। जबकि एक महिला व एक पुरुष वार्ड सदस्य बतौर पहले ही निर्विरोध जीत का सेहरा बांध चुके हैं। अभी शेष ग्यारह वार्डों में पुरुष 11एवं महिला 12 हैं।

इसी तरह मुखिया का सीट इस बार पुरुष के लिए तो पंसस के लिए तीन महिलाएं डटी हुई है। इसमें नए चेहरे व पुराने चेहरे भी शामिल हैं। बता दें, कि इस बार कम प्रत्याशी होने के कारण मुकाबला रोचक होने की प्रबल संभावना है। बीते एक मई से ही अपने अपने क्षेत्र में ये प्रत्याशी जन संपर्क के लिए निकल पड़े हैं।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत (Angwali North Panchayat) के अंबेडकर टोला निवासी एवं पूर्व वार्ड सदस्य सुरेश रविदास की पत्नी माधुरी महिला आरक्षण को देखते हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैदान में कूद पड़ी है।एक भेट में माधुरी देवी ने जगत प्रहरी को बताया कि यदि हमारी जीत हुई तब ऐसी नीति अपनाई जाएगी जिससे आम नागरिकों को लाभ मिले।

उसने पूरे पंचायत की जनता को खुशहाल देखने की सपना संजोए हुये है। इधर पंचायत के मतदाता भी पारखी नजर रखने में काफी माहिर है। ये अच्छी तरह से जानते हैं कि पंसस के तीन प्रत्याशियों में से किसे जीत का सेहरा बांधा जाय। अंगवाली उत्तरी में कुल 13 वार्ड हैं। सभी वार्डों में 25 जाति के मतदाता रह रहे हैं।

 286 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *