नियोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेला में 14 कंपनियां शामिल

रोजगार मेला में 1576 पद के लिए 500 बेरोजगारों ने भरा आवेदन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। श्रम एवं नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में 7 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का शुभारम्भ नियोजन पदाधिकारी रासिका जामूदा, बोकारो थर्मल थाना के सब इंस्पेक्टर भागीरथ महतो ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजित रोजगार मेला में आईसीआईसीआई बीमा कंपनी, रश्मि मनपावर सर्विस धनबाद, नोशन इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, वारपिक्स इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड, एसएस सर्विस, डस्की एस्टेलियोन शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र, जीवन बीमा कम्पनी, आरजे मेन पावर सॉल्यूशन लिमिटेड, गोकुल स्वीट्स कथारा, शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड, एयरटेल इंडिया सहित कुल 14 कम्पनी ने भाग लिया। जिसमें सभी कंपनी के पास कुल मिलाकर 1576 पद रिक्त थे। जिसमें बहाली के लिए कंपनियां उक्त रोजगार मेला में आए थे।

जानकारी के अनुसार यहां आयोजित रोजगार मेला में कुल पांच सौ बेरोजगार युवक युवतियों ने आवेदन दिए। जिसमें से 130 का आवेदन साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया।
रोजगार मेला को संबोधित करते हुए नियोजन पदाधिकारी रासिका जामूदा ने बताया कि मेला में आवेदन देने वाले युवक युवतियों के आवेदनों की जांच कम्पनीयों के अधिकारी कर रहे है। दूरभाष के जरिए जल्द ही चयनित सभी प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए कम्पनी द्वारा सूचना दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेला का मुख्य उद्वेश्य बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराना है। नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि आगे भी इस तरह के रोजगार मेला का आयोजन करवाई जाएगी, ताकि जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल सके।

विस्थापित नेता नरेश प्रजापति ने कहा कि इस तरह रोजगार मेला लगने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलता है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेला में डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट एवं डीवीसी चंद्रपुरा प्लांट सहित सीसीएल कथारा क्षेत्र, ढोरी क्षेत्र और बीएंडके क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी को भी रोजगार मेला में शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए, ताकि यहां के विस्थापितों बेरोजगारों को और लाभ मिल सके। इस अवसर पर वरीय लिपिक रेणु कुमारी, पिऊन गणेश कुमार, रामेश्वर मुर्मू सहित आउटसोर्सिंग कम्पनी के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 20 total views,  20 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *