एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। चर्चित छात्र नेता प्रमोद सिंह की 13वीं पुण्यतिथि 11 नवंबर को बोकारो जिला के हद में करगली के जवाहर नगर में मनाई गई।
जानकारी के अनुसार छात्र नेता के पुण्यतिथि के अवसर पर फुसरो नगर परिषद चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, विनय सिंह, अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी, आदि।
इनमोसा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, श्रमिक नेता वीरेंद्र सिंह, सुबोध सिंह पवार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, चित्रगुप्त महा परिवार बोकारो जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा आदि ने स्वर्गीय सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. सिंह सच्चे अर्थो में छात्र और मजदूरों के नेता थे। वे युवावस्था में ही छात्र राजनीति में कूदे और उनके हित में काम करते रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय प्रमोद सिंह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आह्वान पर 1974 के छात्र आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वे मीसा-कानून के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिए गए थे। लेकिन उनकी गिरफ्तारी से आंदोलित बेरमो के छात्र -युवाओं ने जेपी के आपातकाल-विरोधी और लोकतंत्र बहाली आंदोलन को बड़ी ताकत प्रदान की थी।
इस अवसर पर ललन सिंह अकेला, मधुसूदन प्रसाद सिंह, और दयानंद प्रसाद बरनवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ठंड को देखते हुए दर्जनों गरीब और असहायो को कंबल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने किया। मौके पर पूर्व मुखिया ललन सिंह, शिव प्रसाद सिंह, अर्जुन सिंह, सुमित सिंह, भरत यादव, पंकज पांडेय, सुरेंद्र विश्वकर्मा, पिंटू सिंह, उपेंद्र सिंह, शैल सिंह, रोशन सिंह, निमेश सिंह, परशुराम सिंह, महेंद्र सिंह, पिंकू गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
328 total views, 1 views today