कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के सण्डे बाजार स्थित हरिजन दुर्गा मंडप के समीप सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।

समारोह की शुरुआत कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय व संचालन बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने किया।

बैठक में राकोमयू के रीजनल अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार व महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वर्ष 1885 में कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुआ था। देश की आजादी की लड़ाई से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योगों की स्थापना तक हर कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है‌।

कांग्रेस पार्टी और इसके विरासत से हमलोगों का नाम जुड़ना ही सौभाग्य व गौरव की बात है। मजदूरों किसानों सहित पूरे देश की जनता की भलाई के लिए संघर्ष करना ही कांग्रेस पार्टी का परम कर्तव्य रहा है। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों के लोगों को एक सूत्र में बांधकर चलने वाली सबसे बड़ी और लोकप्रिय पार्टी है।

वक्ताओं ने कहा कि जब बात कांग्रेस पार्टी के झंड़े व राष्ट्रीय नेतृत्व की होती है तो सभी लोग एकजुटता और पूरी शक्ति के साथ एक मंच पर खड़े रहते हैं। प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सिद्धांत, एक सशक्त विचारधारा वाला राष्ट्रीय संगठन है।

इसमें शामिल कार्यकर्ता पूर्ण रूपेण आजादी के साथ अपने विचार को रखते हैं। आज देश के नागरिकों का फिर से झुकाव कांग्रेस की ओर है। देश की जनता अब जाग चुका है। अब कोई भी जुमला नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है।

आज स्थापना दिवस के अवसर पर इंटक को लेकर सही न्याय देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सोनिया गांधी को बेरमो प्रखंड कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, राकोमयू कथारा क्षेत्रीय अजय कुमार सिंह, ढोरी प्रक्षेत्र के सचिव शिवनंदन चौहान, परवेज अख्तर, सुबोध सिंह पवार, किशोरी शर्मा, जयनाथ तांती, जयशंकर प्रसाद सिंह, भास्कर सिंह, गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, संतोष कुमार सिंह, रिंकु कुमार निषाद, शिवनारायण गोप, सुनील शर्मा, दिलीप सिंह, सहित राकोमयू व कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के सदस्यगण मौजूद थे।

 165 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *