एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद मे जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी।
केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में बीबीए सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर संविधान निर्माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम शुरू किया गया। तत्पश्चात भारतीय संविधान की प्रस्तावना की प्रतिज्ञा प्राचार्य ने उपस्थित कॉलेज कर्मियों तथा छात्रों को कराया।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बाबा साहेब के योगदानों को याद करने के लिए इनकी जयंती हम सभी मनाते हैं। भारतीय समाज द्वारा उनकी विरासत और योगदान का सम्मान करते हुए, उनके जन्म दिन को हर वर्ष अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।
प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि अम्बेडकर के सपनो को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आज दोहराने का दिन है। डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि अंबेडकर जयंती समानता व ज्ञान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का दर्शन एवं विचार आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने देश की प्रगति में अमिट योगदान दिया है।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया। कॉलेजकर्मी रविंद्र कुमार दास ने कहा कि बाबा साहेब धर्म, लिंग, जाति आदि के मामले में हमेशा समानता पर जोर दिए। इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध, क्विज आदि प्रतियोगिता के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों का संदेश देने का कार्य किया।जिनमें सुमीत कुमार सिंह, आंचल कुमारी, मोहिनी कुमारी, सुनैना कुमारी, नीतू कुमारी, सुधांशु कुमार, खुश्बू कुमारी, तनुश्री, पूजा कुमारी आदि शामिल थे।
बाबा साहेब जयंती कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा डॉ विश्वनाथ प्रसाद, डॉ शशि कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, प्रो. सुनीता कुमारी, कॉलेजकर्मी सदन राम, रवि कुमार यादविन्दु, मो. साजिद, बालेश्वर यादव, एनएसएस के स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही।
86 total views, 1 views today